फारबिसगंज(अररिया) : अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने शनिवार को फारबिसगंज कालेज स्थित फारबिसगंज नगर परिषद एवं जोगबनी नगर पंचायत मतगणना केंद्र पर पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने जीत दर्ज करने वाले तथा हारने वाले प्रत्याशियों को संयम बरतने की सलाह देते हुए कहा कि 144 की धारा लागू है इसलिए जीत की खुशी में किसी प्रकार का जुलूस या शोर शराबा नहीं मचाया जाये। उन्होंने हारने वाले प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों को भी शांत एवं संयमित रहने का निर्देश दिया। कहा कि यदि दोनों शहरी क्षेत्र के किसी भी वार्ड से कोई गड़बड़ी या उपद्रव की सूचना मिलती है तो वहां के जीतने वाले तथा हारने वाले प्रत्याशियों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
बाद में श्री लांडे चलते हुए बैरिकेट के बाहर इंतजार कर रहे समर्थक एवं आम लोगों से भी मिले और कहा लोकतंत्र में चुनाव एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है और इसमें घोषित परिणाम का सभी को स्वागत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन शांत और सुरक्षा बहाल रखने के लिए प्रतिबद्ध है। फलस्वरूप किसी भी रूप में कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।
0 comments:
Post a Comment