Sunday, October 23, 2011

हरित बिहार कार्यक्रम की सफलता को ले बैठक


जोगबनी (अररिया) : जदयू के हरित बिहार कार्यक्रम को सफल बनाने को ले रविवार को जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष पप्पू पटेल की अध्यक्षता में जिला महासचिव राजकुमार राय के निज निवास पर बैठक आयोजित की गयी जिसमें हरित बिहार एवं सदस्यता अभियान को जोर शोर से चलाए जाने पर विचार-विमर्श किया गया।
इस मौके पर मौजूद तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मंजू देवी ने कहा कि जदयू द्वारा बिहार को हरित बिहार बनाने का जो बीड़ा उठाया गया है उसे सभी कार्यकर्ता मिलकर पूरा करेंगे। उन्होंने आम लोगों से भी आग्रह किया कि हरित बिहार बनाने में अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर सहयोग करें। इस मौके पर तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष पप्पू पटेल ने कहा कि छठ पूजा के बाद सदस्यता अभियान जोर-शोर से शुरू किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा सके। बैठक में प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री राजकुमार राय, नारायण कामत, जिलाअध्यक्ष रंजीत राय, संदीप मिश्रा, संजय मंडल, पूर्व नगर जदयू अध्यक्ष सुदर्शन राय एवं जितेन्द्र सिंह उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment