अररिया : जिले के चार प्रखंडों के लिए सीमा क्षेत्र विकास योजना के तहत 8 करोड़ 90 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। यह स्वीकृति भारत सरकार के गृह मंत्रालय अंतर्गत सीमा प्रबंधन विभाग ने दी है। इसके तहत प्रथम किस्त के रूप में 58.53 लाख रुपया आवंटित भी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सीमा क्षेत्र विकास योजना के तहत जिले के सिकटी, कुर्साकांटा, फारबिसगंज व नरपतगंज में सड़क, कलवर्ट, एसएसबी कैंप में सामुदायिक भवन आदि का निर्माण होना है। इन रुपयों से कुल 36 योजनाएं क्रियान्वित होनी है। इनमें प्राथमिकता के तौर पर पहले 7.05 करोड़ की लागत से 30 योजना तथा द्वितीय चरण में 1.85 करोड़ की लागत से छह योजनाएं संचालित होगी। इस राशि से अब सीमावतर्ती गांवों के दिन बहुरने वाले हैं।
0 comments:
Post a Comment