जोकीहाट (अररिया) : डीएम एम सरवणन के निर्देश पर प्रखंड में एमएसडीपी योजनाओं की जांच शुरू कर दी गयी है। शनिवार को उपसमाहर्ता नूर अहमद शिवली तथा मनरेगा के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह ने योजनाओं का भौतिक सत्यापन व जांच शुरू किया है। शनिवार को जांच टीम ने आदर्श मध्य विद्यालय जोकीहाट, जहानपुर, कजलेटा, हरदार आदि विद्यालय पहुंचकर एमएसडीपी योजनान्तर्गत टेराफील्टर एवं बेंच डेस्क आदि की जांच की। जांच अधिकारी श्री शिवली ने बताया कि प्रखंड के 41 विद्यालयों में उक्त योजनाओं की जांच की जायेगी तथा प्रतिवेदन डीएम को सौंपा जायेगा।
Monday, October 24, 2011
उपसमाहर्ता ने शुरू की एमएसडीपी योजनाओं की जांच
जोकीहाट (अररिया) : डीएम एम सरवणन के निर्देश पर प्रखंड में एमएसडीपी योजनाओं की जांच शुरू कर दी गयी है। शनिवार को उपसमाहर्ता नूर अहमद शिवली तथा मनरेगा के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह ने योजनाओं का भौतिक सत्यापन व जांच शुरू किया है। शनिवार को जांच टीम ने आदर्श मध्य विद्यालय जोकीहाट, जहानपुर, कजलेटा, हरदार आदि विद्यालय पहुंचकर एमएसडीपी योजनान्तर्गत टेराफील्टर एवं बेंच डेस्क आदि की जांच की। जांच अधिकारी श्री शिवली ने बताया कि प्रखंड के 41 विद्यालयों में उक्त योजनाओं की जांच की जायेगी तथा प्रतिवेदन डीएम को सौंपा जायेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment