फारबिसगंज(अररिया) : अधिवक्ता पर हुई प्राथमिकी के विरोध में सोमवार को अनुमंडल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने अनुमंडल तथा जिला प्रशासन के निर्देश पर सरकारी कर्मी द्वारा फारबिसगंज थाने में मारपीट की प्राथमिकी को पक्षपातपूर्ण करार दिया।
बार एवं एडवोकेट एसोसिएशन के सदस्यों ने संयुक्त रूप से धरना में भाग लिया तथा प्राथमिकी का विरोध किया।
मालूम हो कि अनुमंडल कार्यालय के सहायक लिपिक कपिलदेव मेहता के द्वारा एक लिखित शिकायत एसडीओ को दी गयी थी, जिसमें अधिवक्ता पंकज कुमार पर कार्यालय में गाली गलौज एवं मारपीट का आरोप लगाया गया था। एसडीओ ने शिकायत पत्र को डीएम को अग्रसारित कर दिया था। इसी आलोक में डीएम के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
ज्ञात हो कि पिछले दो दिनों से अधिवक्ता न्यायालय कार्य से अलग रहे हैं। धरना प्रदर्शन में एसोसिएशन के अध्यक्ष यमुना प्रसाद मंडल, महासचिव संतोष कुमार दास, सुमन कुमार मिश्रा, सहायक सचिव संजय कुमार, विकास लाल दास, दुर्गानंद साह, भुपेन्द्र प्रसाद साह, राजेश चंद्र वर्मा, विश्वजीत प्रसाद सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment