फारबिसगंज (अररिया) : शहर में स्थित अधिकतर एटीएम मशीनों के खराब रहने के कारण आम लोगों को पैसे निकासी में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। खासकर दीपावली और छठ पर्व से पूर्व यहां के एटीएम काउंटरों के बंद रहने से लोगों को खरीददारी में काफी परेशानी हो रही है।
उल्लेखनीय है कि फारबिसगंज में भारतीय स्टेट बैंक के तीन तथा बैंक आफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ इंडिया तथा एचडीएफसी के एक-एक कुल सात एटीएम काउंटर लगे हुए हैं। लेकिन इनमें से दो-तीन को छोड़कर अधिकतर काउंटर अक्सर बंद ही रहते हैं। जिसका खामियाजा विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्डधारियों को उठाना पड़ता है। कार्डधारियों की समस्या के बाबत बैंकों के संबंधित अधिकारियों से पूछे जाने पर बताया गया कि मशीनों में तकनीकी गड़बड़ी के कारण ही उपभोक्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
0 comments:
Post a Comment