फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद के चुनाव परिणाम आने के बाद तीन अलग वार्डो में जीते हुए तथा हारे हुए प्रत्याशियों के समर्थकों में जमकर मारपीट हो गई है। जिसमें वार्ड संख्या नौ के जीते हुए प्रत्याशी धीरज पासवान सहित करीब एक दर्जन समर्थक बुरी तरह जख्मी हो गए। इसके अलावा वार्ड संख्या 20 तथा 21 में भी दो पक्षों के बीच मारपीट हुए। अलग-अलग वार्डो से समाचार प्रेषण तक करीब चार आवेदन पड़ चुके थे।
मिली जानकारी के अनुसार चुनाव परिणाम के कुछ घंटे बाद वार्ड संख्या नौ में हारे हुए प्रत्याशी सूरज कुमार सोनू के सैकड़ों महादलित समुदाय व अन्य समर्थक जीते हुए प्रत्याशी धीरज पासवान एवं उनके समर्थक पर हमला कर दिया। धीरज ने पुलिस को बताया कि अरुण मेहता, अशोक मेहता, कैलाश साह, राम विलास साह अपने करीब एक सौ महादलित समुदाय के महिला-पुरुषों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर लोहे के रड तथा लाठी-डंडे से बुरी तरह मारपीट किया। जिसमें धीरज सहित उनके समर्थक राज कुमार मंडल, रंजन कुमार घोष, मो. इबरार, नवीन कुमार, राकेश कुमार गुड्डू, पप्पू सिंह बुरी तरह जख्मी हो गये। कई समर्थकों को सिर फट गये तथा हाथ व पैर में गंभीर चोट आयी। घायलों को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरे पक्ष के परमेश्वर मरीक ने फारबिसगंज थाना से आवेदन देकर धीरज पासवान समर्थक रंजन घोष, रूपा चौधरी, शारदा घोष, राज शंकर यादव, गणेश यादव सहित कई समर्थकों पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है। दूसरे पक्ष के समर्थक भी जख्मी हुए हैं। दूसरी तरफ वार्ड संख्या 21 से जीती निर्वतमान मुख्य पार्षद वीणा देवी एवं उनके समर्थकों के साता मिडिल स्कूल चौक के समीप विरोध समर्थकों द्वारा मारपीट व हो-हंगामा किया गया तथा वीणा देवी के वाहन को भी क्षति पहुंचायी गयी जिसमें कई लोगों को चोटें आयी है। मामले को लेकर वीणा देवी समर्थक मो. अरमान, अनिल भगत सहित पांच युवकों ने फारसिबगंज थाना में आवेदन देकर मो. कुद्दूस, सौरव कुमार, इसराइल, नौशाद, बाबूल सहित दर्जनों लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया। दूसरी तरफ वार्ड संख्या 20 में हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा जीते हुए प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह के आवास समीप पहुंचकर हो-हंगामा किया तथा डराने-धमकाने का प्रयास किया। समाचार प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई थी। वार्डो में पुलिस गश्ती तेज कर दी गई है।
0 comments:
Post a Comment