Tuesday, December 21, 2010
दोषी एसएसबी जवानों पर चलेगा हत्या का मुकदमा : डीआईजी
अररिया (Araria) : भारत-नेपाल सीमा पर बटराहा स्थित एसएसबी 24वीं बटालियन बीओपी के जवानों की गोली से मारे गए चार ग्रामीणों के मामले की जांच पूर्णिया के डीआईजी अमित कुमार ने शुरू कर दी है। घटना स्थल पर मौजूद डीआईजी श्री कुमार ने प्रथम दृष्टया एसएसबी जवानों को दोषी करार दिया है। श्री कुमार ने कहा कि दोषी जवानों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सात एसएसबी जवानों को फिलहाल दोषी पाया गया है, जिसमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया है कि मामले को लेकर दो प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। जिसमें एक हत्या की प्राथमिकी होगी। जबकि दूसरी छेड़खानी से संबंधित होगी। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को एक-एक लाख मुआवजा दिए जाने की घोषणा भी की है। साथ ही उक्त बीओपी में तैनात सभी एसएसबी जवानों को स्थानांतरित करने का आदेश भी दिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment