Tuesday, December 21, 2010
पठन-पाठन में अनियमितता को ले ग्रामीणों का प्रदर्शन
जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के हरदार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मालछड़ी में प्रधानाध्यापक की मनमानी, एमडीएम में अनियमितता एवं पढ़ाई नहीं होने को लेकर मालछड़ी गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को विद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया एवं प्रधानाध्यापक अब्दुल कुद्दुस के विरुद्घ नारेबाजी करते हुए उनके स्थानान्तरण की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानाध्यापक लोकल गांव खोना के होने के कारण धौंसपूर्वक अधिकांशत: विद्यालय से गायब रहते है। जिससे पढ़ाई-लिखाई, एमडीएम एवं विद्यालय विकास चरमरा गया है। ग्रामीणों में मो. सुलेमान, शहुमलाल, मुजफ्फर, विजय, सलाउद्दीन, रामानन्द मांझी, शाहिद आलम आदि ने बताया कि शिकायत के बावजूद आज तक कोई भी पदाधिकारी विद्यालय के हालात से रूबरू नहीं हुए है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से विद्यालय व्यवस्था में सुधार की मांग की है। हालांकि प्रधानाध्यापक अब्दुल कुद्दुस ने आरोपों को निराधार बताया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment