Monday, August 8, 2011

पैक्स घोटाला : 30 करोड़ रुपये की वसूली में पेंच


- सात तत्कालीन बीडीओ से वसूली जानी है राशि
- जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी के पास नहीं है पता
अररिया : अधिकारियों और बिचौलियों की मिलीभगत से डेहटी पैक्स के माध्यम से जनता के करोड़ों रुपये गटक लिए गए। जब सरकार ने उन रुपयों की वसूली का आदेश दिया तो एक बार फिर सरकारी विभाग ही पेंच फंसा कर उसमें अड़चन पैदा कर रहा है। डेहटी पैक्स के माध्यम से विभिन्न योजना मद की करीब 70 करोड़ से अधिक की राशि के घोटाले के मामले में सरकार ने तत्कालीन सात प्रखंड विकास पदाधिकारियों से तकरीबन 30 करोड़ की राशि वसूलने का निर्देश दिया है। इसके बाद तत्कालीन उप विकास आयुक्त ने जिला नीलाम पत्र कार्यालय में उक्त अधिकारियों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया है। लेकिन चार माह बीत जाने के बाद जिला नीलाम पत्र कार्यालय से उन लोगों को नोटिस तक नहीं भेजी जा सकी है। इस संबंध में जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी नूर अहमद शिवली ने बताया कि सभी तत्कालीन बीडीओ के नाम नोटिस तैयार है पर उनके पदस्थापन स्थल व गृह जिला का पता नहीं होने के कारण नोटिस का तामिला नहीं किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पलासी के तत्कालीन बीडीओ सुरेन्द्र राय से 8 करोड़ 42 लाख 41 हजार 222 रुपये, गयानंद यादव से 2 करोड़ 23 लाख 25 हजार रुपये, शमीम अख्तर से एक करोड़ 39 लाख 99 हजार 419 रुपये, अशोक कुमार तिवारी से एक करोड़ 92 लाख 75 हजार रुपये, अनिल कुमार से 80 लाख रुपये, सिकटी के तत्कालीन बीडीओ रमेश झा से 12 करोड़ 90 लाख एवं अररिया के तत्कालीन बीडीओ परवेज उल्लाह से एक करोड़ 75 लाख 65 हजार 500 रुपये वसूले जाने हैं। इन सब के खिलाफ डीडीसी ने नीलाम पत्र कार्यालय में सर्टिफिकेट केस तो अप्रैल माह में ही दायर किया है किंतु उसपर आजतक कार्रवाई नहीं हो पाई है। ज्ञात हो कि विभिन्न योजना मद के 70 करोड़ से अधिक रुपये राष्ट्रीयकृत बैंकों में नहीं रख कर अधिकारियों ने डेहटी पैक्स में जमा कराए और बाद में उसकी बंदरबांट कर ली गई। इस मामले में आधा दर्जन से अधिक बीडीओ व सरकारी कर्मी निलंबित हो चुके हैं जबकि तत्कालीन डीडीसी व डीएसई सहित कई अन्य पर कोर्ट में मामले चल रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment