Saturday, August 13, 2011

आवास लक्ष्य प्राप्ति में बैंक नहीं दे रहे सहयोग : बीडीओ


अररिया : प्रखंड में इंदिरा आवास का लक्ष्य विफल करने में बैंक कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिला स्तरीय बैठक में बारंबार निर्देश मिलने के बावजूद बैंक लाभुकों का खाता नही खोल रहे हैं। ये बातें शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी नागेन्द्र पासवान ने बतायी। बीडीओ श्री पासवान ने बताया कि सरकारी निर्देश के आलोक में शिविर में हीं लाभुकों का खाता खुल जाना चाहिये था। इसके लिये बकायदा बैंक कर्मियों को खाता खोलने के लिये शिविर में आमंत्रित भी किया गया। लेकिन यह कार्यक्रम अब तक पूरा नहीं हो पाया है। जबकि उनके प्रखंड में पंचायत शिविर समाप्ति की तिथि भी एक सप्ताह पूर्व हीं खत्म हो गयी है।
बीडीओ ने बताया कि उनके प्रखंड में 3500 सौ से अधिक लाभुकों का चयन किया गया है। जिसमें आधा लाभुकों का हीं खाता अब तक खोला गया है। उन्होंने बताया कि शेष बचे लाभुक प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय का चक्कर खाता खोलवाने के लिये लगा रहे है। कभी-कभी प्रखंड कर्मियों को लाभुकों द्वारा प्रताड़ित भी किया जाता है। बावजूद बैंकों द्वारा खाता नही खोला जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment