अररिया : ..आखिर कौन था वह मोटर साइकल सवार जिसने रात आठ बजे हलका कर्मचारी सह सीआई रवींद्र नाथ प्रसाद को उनके घर से पान खिलाने ले गया था? पुलिस उक्त मोटर साइकल सवार को तत्परता से खोज रही है। हालांकि डीएसपी मो. कासिम ने कहा है कि पुलिस ने जाल बिछा दिया है तथा वह शीघ्र पुलिस गिरफ्त में होगा। उसके संबंध में पुलिस को कई सुराग मिलने की बात भी बतायी जा रही है। उधर, सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों से भी पुलिस को कई जानकारी मिली हैं। बताया जा रहा है कि पंचायत के किसी विवाद में अवैध काम करने से मना किये जाने के कारण उनकी हत्या की गयी है। परिजनों के अनुसार भी मंगलवार को उनके घर पर चार पांच लोग आये थे जो पंचायत के किसी काम के लिए उनपर दबाव डाल रहे थे। लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया था। इस बात पर कर्मचारी को देख लेने की धमकी भी दी गयी थी। उसके बाद रात में कोई लंबी दाढ़ी वाला आकर अपनी मोटर साइकल से कहीं ले गये। उस समय उनकी पत्नी मंदिर में पूजा करने गई थी जबकि घर में सिर्फ उनकी बेटी ही मौजूद थी। जो एक साजिश की ओर इशारा करता है। हत्या का कारण चाहे जो भी हो लेकिन घटना से सरकारी कर्मी दहशत में हैं। यही वजह है कि कर्मचारियों के संघ ने अविलंब अपराधी की गिरफ्तारी करने की चेतावनी दी है। घटना से मृतक के परिजन भी दहशतजदां हैं। उनकी पत्नी दो बेटियां व एक बेटे का रो रो कर बुरा हाल था। उनकी एक बेटी की शादी होना अभी बाकी है जबकि बेटा भी अभी कालेज में पढ़ाई कर रहा है। घटना से सभी स्तब्ध हैं।
0 comments:
Post a Comment