अररिया/रेणुग्राम : पाकिस्तानी एजेंट अब मोबाइल के माध्यम से यहां के लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।
लाटरी में पचीस लाख की राशि फंसने की बात बता कर पाकिस्तानी नंबर वाले एक मोबाइल से जिले के तिरसकुंड निवासी उमेश नारायण पांडेय से बत्तीस हजार रुपये ठग लिए हैं। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने फारबिसगंज थाने में की है। इस प्रकरण का खतरनाक पहलू यह है कि इनामी राशि के बारे में तहकीकात करने पर अब श्री पांडेय को जान मारने व घर से उठवा लेने की धमकी दी जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुये पीड़ित पांडेय ने बताया कि बीते 2 अगस्त को उनके मोबाईल पर रात के करीब दस बजे एक फोन आया कि उनके सीम पर 25 लाख का ईनाम मिला है। उसके बाद उन्हें मुम्बई के किसी राजेश बालाजी के मोबाईल संख्या 00923424000467 पर बात करने के लिए कहा गया। जब उक्त नंबर पर बात की गयी तो उन्हें बताया गया कि उनके सिम पर 25 लाख का इनाम फंसा है। इसके लिए उन्हें खाता संख्या 31693845518 जयप्रकाश रोहेला के नाम से 21 हजार रु. जमा कराना होगा। इनाम पाने की खुशी में श्री पांडे उक्त खाते में 21 हजार रु. की राशि जमा कर दी। फिर पुन: उनसे कमीशन के रूप में दूसरे खाता पर प्रीती रोहेला के नाम पर 11 हजार रु. जमा करवाया गया। कुछ दिन के बाद जब उनके खाते पर इनाम की राशि नहीं आई तो पीड़ित ने उक्त नंबर पर बात कर जानकारी लेना चाहा तो इनाम के बदले तरह-तरह की धमकियां मिल रही है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है।
0 comments:
Post a Comment