Wednesday, August 10, 2011

एमडीएम चावल बेचते ग्रामीणों ने पकड़ा


फारबिसगंज(अररिया) : प्रखंड के खैरखां पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरखां में मध्याह्न भोजन का तीन बोरी चावल को बेचते हुए ग्रामीणों ने मंगलवार को रंगे हाथ पकड़ा। उक्त चावल को विद्यालय के बाहर नजदीक के एक दुकान के पास से ग्रामीणों द्वारा जब्त किया गया है। चावल पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ हंगामा किया। बाद में सूचना मिलने पर फारबिसगंज के बीईओ चंदन प्रसाद मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। श्री प्रसाद ने बताया कि उक्त तीन बोरी चावल को पूर्व में किसी व्यक्ति को बेचा गया था। जिससे उस व्यक्ति द्वारा लौटा दिया गया था। लेकिन मंगलवार को फिर दूसरे व्यक्ति को दे दिया। इसे ग्रामीणों के द्वारा पकड़ लिया गया। चावल की गुणवत्ता खराब बतायी जा रही है।

0 comments:

Post a Comment