Saturday, August 13, 2011

कालाबाजारी की आशंका पर ग्रामीणों ने पकड़ा आठ बोरा गेहूं


फारबिसगंज(अररिया) : प्रखंड के हरीपुर गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने बैलगाड़ी पर लदा आठ बोरा गेहूं सरकारी अनाज होने की शंका के आधार पर पकड़ा है। गेहूं टुनटुन केसरी नामक व्यक्ति के घर के दरवाजे पर पकड़ा गया। जनवितरण प्रणाली डीलर से सरकारी अनाज खरीदने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने श्री केसरी के घर के सामने हंगामा भी किया। बाद में सूचना मिलने पर फारबिसगंज थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया तथा जब्त गेहूं को अपने कब्जे में ले लिया। घटना स्थल पर पहुंचे एसआई मो. अली ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इधर जब्त गेहूं के आठ बोरा पर किसी प्रकार का सरकारी चिह्न नहीं था। जबकि टूनटून केसरी ने गेहूं के सरकारी गेहूं होने से इंकार किया है। मौके पर मौजूद पंचायत समिति सदस्य चंद्रदेव दास, वार्ड सदस्य बबलु कुमार, ग्रामीण मो. शमीम अली, मो. इरफान, मो. अतहर, महेन्द्र मंडल, मो. इस्तखार, राजकुमार, ललित, उपेंद्र आदि ने पुलिस को बताया कि आसपास के कई डीलर गरीबों के लिए आवंटित सरकारी अनाज को कारोबारियों के हाथों बेच रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment