Saturday, August 13, 2011

प्रखंड शिक्षक नियोजन को ले प्रमुख गंभीर


सिकटी (अररिया) : चिर प्रखंड शिक्षक नियोजन पर से संकट के बादल शीघ्र ही छटने के आसार हैं। प्राधिकार के आदेशानुसार पुन: काउंसलिंग में प्राप्त प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होते ही नियोजन की कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी।
इस आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड प्रमुख नरगिस बेगम ने बताया कि सरकार द्वारा अपिलीय प्राधिकार के लंबित मामले में नियोजन की कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया था। उसके बाद पुन: काउंसिलिंग व प्रमाण पत्रों की जांच करवाकर नियोजन करने का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद प्रमाण पत्र जांच की समीक्षा की बैठक में बीईओ से अद्यतन जानकारी ली गई है। वहीं बीईओ धनंजय सिंह ने बताया कि प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रिया चल रही है जिसे शीघ्र पूरा करा लिया जायेगा। राज्य के बाहर के प्रमाण पत्रों की जांच में विलंब हो रहा है।
ज्ञात हो कि शिक्षक नियोजन 2008 के प्रखंड शिक्षकों का नियोजन तत्कालीन नियोजन समिति की लापरवाही के कारण पूरा नहीं हो पाया था। लेकिन अगर नियोजन होता है तो शिक्षकों की कमी झेल रहे विद्यालयों को इससे लाभ मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment