Friday, April 20, 2012

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कर्मचारी संघ ने की बैठक


अररिया : शुक्रवार को स्थानीय अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ भवन में बिहार राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कर्मचारी संघ के जिला इकाई की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुर्रज्जाक ने की। बैठक में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष जटाशंकर सिंह व जिला महामंत्री सुभाष चंद्र झा भी उपस्थित थे। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विभाग ने अररिया प्रमंडल के 22 कार्यभारित कर्मियों को हटाकर मास्टर रोल पर रखा जाना न्यायोचित नहीं है।
संघ के लोगों ने बैठक के माध्यम से 2002 में किये गये छटनी आदेश को निरस्त कर नियमित करने, स्वीकृत मापदंड के अनुसार पदों का सृजन करने, तकनीकी कर्मियों को तकनीकी वेतनमान देने, शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन वर्दी की आपूर्ति करने आदि की मांग सरकार व विभाग से की है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में संघ के राज्य संयुक्त महामंत्री परमहंस सिंह, जिला सचिव मो. हासिम, कोषाध्यक्ष लाल बाबू, रूपनारायण सिंह, भूपेन्द्र सिंह, रतीकांत ठाकुर, महबूब आलम, इबरार आलम, राजेन्द्र गोस्वामी, मो. अलाउद्दीन आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment