नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड के नाथपुर कुर्मी टोला गांव में गेहूं थ्रेसिंग के दौरान लगी आग से जले अरमानों की राख पर अब जन सहयोग की मिसाल स्वरूप ले रही है। पीड़ितों के पक्ष में गांव वाले एकजुट हो गये हैं। कोई अपने हिस्से का बीपीएल अनाज दे रहा है तो किसी ने झोपड़ी खड़ी करने को बांस आदि की व्यवस्था की है।
सामान्य जीवन की शुरूआत हालांकि इन परिवारों के बीच अब भी एक कड़ी चुनौती है। लेकिन गांव के युवाओं ने अपने आंसू पोंछ कर पुनर्निमाण की पहल शुरू कर दी है। वे खुद गड्ढे कर आशियाना तैयार करने में जुट गये हैं।
कुर्मी टोला के सैकड़ों ग्रामीणों को मुखिया जयनारायण राय ने इकट्ठा कर विचार विमर्श किया। मुखिया ने यथासंभव पीड़ितों को वस्त्र व बर्तन दिए। टोला के बीपीएल परिवारों ने एक माह का गेहूं व चावल पीड़ितों को देने का निर्णय किया। वहीं, सुखी संपन्न लोगों ने आशियाना खड़े करने के लिए बांस दिये। इधर, कई मजदूरों ने मुफ्त में मजदूरी कर पीड़ितों का आशियाना बनाना शुरू कर दिया है।
मुखिया जयनारायण राय ने बताया प्रशासन द्वारा अभी तक अनाज व रुपये नही दिए गए हैं। प्रशासन जब आयेगा तब, ग्रामीणों ने मदद की ठान ली है।
0 comments:
Post a Comment