Friday, April 20, 2012

डीएम ने दो पीओ पर लगाया आर्थिक दंड


अररिया : समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में शुक्रवार को मनरेगा योजना की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएम एम. सरवणन ने की। मौके पर डीडीसी प्रभात कुमार महथा भी उपस्थित थे। शुक्रवार को आयोजित इस बैठक में डीएम श्री सरवणन ने बिना सूचना के अनुपस्थिति पर फारबिसगंज पीओ पर एक हजार रुपया तथा विलंब से पहुंचने पर अररिया पीओ पर एक सौ रुपया का आर्थिक दंड लगाया।
डीएम ने सभी पीओ को वित्तीय वर्ष 2011-12 तक का एमआईएस एंट्री कार्य पूर्ण करने के लिए 22 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया। डीएम ने साफ कहा कि 22 अप्रैल तक एंट्री नही करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। बैठक के बारे एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएम ने पंचायतवार योजनाओं की स्थिति व मानव दिवस सृजन की समीक्षा भी किया। श्री लाल के अनुसार डीएम श्री सरवण ने कहा कि 28 अप्रैल को जिलास्तर से पदाधिकारियों की टोली पंचायतों में पहुंचकर पोखर निर्माण कार्य आरंभ करायेगी। उन्होंने इस कार्य को मई माह के अंत तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सभी पीओ के अलावा एडीपीआरओ श्री लाल, परियोजना अर्थशास्त्री मनोज कुमार, मनरेगा ईई सुरेश प्र. सिंह आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment