Friday, April 20, 2012

आपदा जोखिम न्यूनीकरण को लेकर परिचर्चा


अररिया : विकास बिहार संस्था के सौजन्य से गुरुवार को रानीगंज मुख्यालय स्थित लालजी उच्च विद्यालय में एक दिवसीय परिचर्चा आयोजित की गई। परिचर्चा के माध्यम से इस परियोजना में बाल सुरक्षा समिति एवं बाल पंचायत द्वारा एक्शन प्लान बनाकर ग्राम सभा की योजनाओं में शामिल करने की सिफारिश की गई। साथ ही बाढ़ शरण स्थली एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति पर चर्चा भी की गई। इस परिचर्चा को इन्द्र देव राय प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्था के विनीत श्रीवास्तव ने बताया कि रानीगंज प्रखंड के सात पंचायत के बीस गांव में सामुदायिक आधारित आपदा न्यूनीकरण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। मौके पर सुनिल कुमार, अनिल कुमार के अलावा कई पंचायत के मुखिया भी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment