Friday, April 20, 2012

जनचेतना स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


अररिया : गरीब मजदूर एवं असहाय को स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को रामपुर कोदरकट्टी पंचायत में जनचेतना स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने की। मौके पर सांसद ने नवनिर्मित पंचायत भवन का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि शिविर जनचेतना का माध्यम है। स्वास्थ्य के प्रति यदि लोग जागरूक रहेंगे तो उनका जीवन भी सुखमय होगा। क्योंकि स्वस्थ्य मनुष्य से ही स्वस्थ समाज की परिकल्पना साकार हो सकती है। मौके पर श्री सिंह ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर मुखिया राजेश कुमार सिंह ने शिविर को व्यवस्थित ढंग से चलाते हुए लोगों के बीच अपने विचार प्रकट किये। वहीं चिकित्सक डा. उदयभान सिंह, आयुष चिकित्सक डा. विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि शिविर में कालाजार, मलेरिया को चिह्नित करने के साथ साथ गर्भवती महिलाओं के भी स्वास्थ्य परीक्षण किये जा रहे हैं। वहीं शिविर में एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा परिवार नियोजन के इच्छुक महिलाओं का भी रजिस्ट्रेशन किया गया। मौके पर एएनएम रोशन आरा, मो. शमशाद आलम, लैब टेक्नीशियन मो. साकिब अहमद आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment