Friday, October 21, 2011

चिकित्सा शिविर में 130 पशुओं की जांच


सिकटी(अररिया) : राष्ट्रीय पशु प्रजनन परियोजना के अंतर्गत प्रखंड के बरदाहा उच्च विद्यालय में पशु बांझपन चिकित्सा शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। शिविर में 130 पशुओं की निश्शुल्क जांच की गई एवं दवा वितरण किया गया। प्रखंड पशु पदाधिकारी डा. उपेंद्र कुमार ने शिविर में उपस्थित पशुपालकों को पशु बांझपन के बारे में विस्तार से बताया तथा उसके समाधान के लिए प्रखंड पशु चिकित्सालय से संपर्क करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि बांझपन की समस्या के चलते प्रति गाय भैंस प्रतिवर्ष एक बच्चा का लक्ष्य प्राप्त करने में बाधा उत्पन्न हो रहा है। दूध उत्पादन में भी कमी हो रही है। शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख बीबी नरगिस बेगम द्वारा किया गया। मौके पर उपप्रमुख अजदेव मंडल, कृतिम गर्भाधान केंद्र जोगबनी के एजेंट मोइसा पंचायत समिति सदस्य देवनारायण पासवान, मनोज मंडल, परमानंद मंडल, साबिर खान सहित सैकड़ों पशु पालक उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment