Thursday, October 20, 2011

एसएसबी के सामाजिक चेतना अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच


बथनाहा (अररिया) : एसएसबी 24वीं बटालियन बथनाहा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान के तहत फुलकाहा के बाल विद्या मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किये गये। नरपतगंज के पूर्व भाजपा विधायक जनार्दन यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओंद्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मौके पर सेनानायक एकेसी सिंह, नवाबगंज के मुखिया संजय सिंह, महिला नेत्री इंदू देवी, सहायक सेनानायक अजय सिंह, विद्यालय के शिक्षक छात्र-छात्रा व आम जन उपस्थित थे।
इस अवसर पर एसएसबी के द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में डा. विकास कुमार के नेतृत्व में स्थानीय लोगों का मुफ्त स्वास्थ्य जांच किया गया। वहीं एसएसबी के द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए एक चापाकल प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सेनानायक के कहा कि एसएसबी सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक समरसता एवं सीमाक्षेत्र की सेवा के लिए भी कृतसंकल्प है।

0 comments:

Post a Comment