अररिया, निसं: जिले के किसी बैंकों में आपराधिक घटना घटने की गुप्त सूचना पर गुरुवार को इन प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। जिले के तमाम बैंकों में पुलिस कर्मियों की उपस्थिति के साथ-साथ सभी मार्गो पर गश्ती दल लगातार सक्रिय रहे।
अररिया के पुलिस उपाधीक्षक कासिम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना थी कि पर्व के मौके पर अपराधी किसी बैंक में आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं।
इस सुचना के बाद बैंकों व अन्य प्रतिष्ठानों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान वित्तीय प्रतिष्ठानों के साथ-साथ विभिन्न मार्गो पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया। चेकिंग अभियान में बिना कागजात एवं ट्रिपल लोडिंग के एक दर्जन से अधिक दो पहिया वाहनों की जब्ती भी की गयी है।
0 comments:
Post a Comment