Friday, October 21, 2011

घेंघा रोग से बचाव को ले निकली जागरुकता रैली


अररिया : राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में आयोडीन बचाव दिवस के उपलक्ष्य में घेंघा आदि रोग से बचाव व आयोडीन के प्रयोग को ले जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का आरंभ प्रभारी सिविल सर्जन डा.राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इसके बाद रैली में शामिल स्कूली बच्चों ने शहर के विभिन्न मार्गो पर भ्रमण करते हुए आयोडीन सेवन संबंधी जागरुकता का प्रचार-प्रसार किया।
इससे पूर्व आयोजकों ने बताया कि राज्य में 32 प्रतिशत लोग अब भी आयोडीन विहीन नमक का सेवन कर रहे है। जो शरीर के लिए घातक साबित हो सकता है। जानकारी के अनुसार 68 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो गुणवत्ता युक्त नमक की खरीद कर उसका सेवन करते हैं लेकिन उसके गुण अवगुण से अनभिज्ञ हैं।
मौके पर डीआईसी डा. राजेश कुमार, कार्डिनेटर डा. राजेश, प्रधान शिक्षक सूर्य किशोर झा, जाहिद हुसैन, ताजिबा खातून, एसएमसी परमानंद आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment