Friday, October 21, 2011

होटलों के गंदे पानी से पटा कचहरी प्रांगण


अररिया : पर्याप्त सफाई कर्मियों के बावजूद नगर परिषद अररिया में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा है एवं बदबूदार पानी सड़क पर फैल रहा है। सुभाष चौक के निकट का नाला वर्षो से खराब है। जिस कारण होटलों के गंदे व झूठे पानी की निकासी नहीं होती। पूरी सड़क व कचहरी प्रांगण गंदे व दुर्गधयुक्त पानी से पट गयी है, लेकिन यह सब कुछ शायद नप को नहीं दिखता। जबकि कचहरी परिसर में ही जिले के तमाम उच्चाधिकारियोका कार्यालय है। कार्यालय आने जाने वाले लोगों को इस गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है।
नप की इस लापरवाही से आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सुभाष चौक स्थित दुकानदार अनिल कुमार मिश्र, कचहरी स्थित रंजन सिंह आदि ने बताया कि पांच दिनों से नाला जाम रहने के कारण होटलों की जूठन व बदबूदार पानी दुकान के आगे जमा रहता है। इससे व्यापार पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अधिकांश ग्राहक दूर से लौट जा रहे है। उन्होंने बताया कि नप कर्मियों से दो दिन पूर्व ही मामले की शिकायत भी की गयी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में जब कार्यपालक पदाधिकारी से संपर्क किया गया तो वे डेढ़ बजे तक कार्यालय में नही मिले। वहीं सफाई जमादार मो. कैयूम ने बताया कि सफाई कर्मी के अन्यत्र लगाये जाने के कारण नाला सफाई पर ध्यान नही दिया गया है। लेकिन जल्द ही नाला की सफाई कर ली जायेगी।

0 comments:

Post a Comment