अररिया : जिला परिषद की अध्यक्ष सह जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने कहा कि जिले में चल रही विकास योजनाओं में भारी लूट मची है। गरीबी उन्मूलन के लिए चल रही योजनाओं का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा है। शगुफ्ता अजीम ने कहा कि पूरे जिले में अफसरशाही चरम पर है। वहीं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को विकास योजनाओं से एक तरह से अलग थलग कर दिया गया है। शगुफ्ता अजीम ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आंगनबाड़ी की स्थिति बेहद बदतर है। एक ओर बिचौलिये हावी हैं वहीं दूसरी ओर जांच के नाम पर पदाधिकारियों द्वारा अवैध राशि उगाही की जा रही है। श्रीमती अजीम ने कहा कि ऐसी व्यवस्था पंचायती राज सिस्टम के लिए अशुभ संकेत है।
0 comments:
Post a Comment