Friday, October 21, 2011

अभाविप के प्रांतीय अधिवेशन को ले कार्यालय का उद्घाटन


फारबिसगंज (अररिया) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 53 वां प्रांतीय अधिवेशन आगामी 16 से 18 दिसंबर को फारबिसगंज में आयोजित की जायेगी। अधिवेशन को लेकर विद्यार्थी परिषद के द्वारा तैयारी अभी से शुरु कर दी गई है। शुक्रवार को स्थानीय रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में अधिवेशन कार्यक्रम के कार्यालय का उद्घाटन विधि पूर्वक पूजा-पाठ कर किया गया। इसके बाद कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रांतीय अधिवेशन की सफलता को लेकर तैयारी की रूप रेखा बनाने का निर्णय लिया गया। कार्यालय का उद्घाटन परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री निखिल रंजन तथा प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर श्री रंजन ने कहा कि देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, बिहार में उच्च शिक्षा की बदहाली तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में राष्ट्रविरोधी तत्वों की बढ़ी गतिविधियों पर चर्चा होगी। अधिवेशन में छात्र युवाओं की समस्या के विरुद्ध संगठित कर संघर्ष करने का आह्वान किया जायेगा। कहा कि अधिवेशन में बिहार के सभी 38 जिलों से लगभग दो हजार छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस मौके पर नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, विहिप के मंचन केसरी, नेहा कुमारी, जिम्मी कुमारी, मोनिका वर्मा, टुप्पा राय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment