Friday, October 21, 2011

बीमा कार्ड बनाने व इलाज के नाम पर शोषण का आरोप

अररिया : जिला बुनकर समिति के अध्यक्ष बगडहरा निवासी महबूब आलम ने आरोप लगाया है कि बुनकर स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाने के नाम पर जिले में ठगी का धंधा जारी है। कार्ड बनाने के नाम पर अवैध राशि वसूल की जा रही है। उन्होंने बुनकरों के इलाज के लिए कंटेक्ट पर बहाल चिकित्सक डा. एम आलम की डिग्री भी अवैध होने का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच के लिए महबूब आलम ने आइसीआइसीआइ लुंबार्ड, डीएम एवं मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है। हालाकि इस संबंध में डाक्टर एम आलम ने बताया कि पूरा आरोप बेबुनियाद एवं मनगढंत है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि 1984 के बाद जिला बुनकर समिति का चुनाव ही नहीं हुआ है। ऐसे में कुछ लोग स्वयं को समिति का मनमाने ढंग से पदाधिकारी घोषित कर आर्थिक शोषण करना चाहते हैं।

0 comments:

Post a Comment