Saturday, October 22, 2011

प्रधानाध्यापक की मनमानी के विरुद्ध ग्रामीणों ने विद्यालय में की तालाबंदी

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के चकई पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय करहोमना में प्रधानाध्यापक की मनमानी के विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को विद्यालय भवन में ताला जड़ दिया एवं नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने प्रधानाध्यापक मुर्तजा आलम के स्थानांतरण संबंधी नारे लिखी तख्तियों लिये थी। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में मो. दाउद नैय्यर एकराम, अयुब उपमुखिया मेलन देवी नोफील वारिस आदि ने बताया कि विद्यालय में पठन-पाठन एमडीएम, प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति संबंधी अनियमितता की लिखित शिकायत डीईओ, बीईओ एवं अन्य पदाधिकारियों को करते रहे लेकिन आज तक प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही हुई। बोलने पर प्रधानाध्यापक मुर्तजा आलम एवं आनंद ऋषिदेव हरिजन एक्ट तथा सरकारी केस की धमकी देने लगते हैं। उधर बीईओ गयासुद्दीन अंसारी ने बताया कि जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। बीईओ ने निर्देश पर सीआरसीसी सैय्याद आलम ने विद्यालय पहुंचकर जांच की। उधर ग्रामीण प्रधानाध्यापक मुर्तजा आलम एवं पंचायत शिक्षक आनंद ऋषिदेव के स्थानांतरण की मांग को ले अनिश्चितकाल के लिए विद्यालय में तालाबंदी कर दी है।

0 comments:

Post a Comment