Saturday, August 20, 2011

बीडीओ व बैंकर्स आपस में बनाएं समन्वय: एसडीओ

अररिया : बीडीओ व बैंकर्स के बीच इंदिरा आवास योजना के तहत लाभुकों का खाता खोलने में हो रहे विलंब को देखते हुए एसडीओ डा. विनोद कुमार ने शनिवार को बीडीओ व बैंक कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में सर्वप्रथम बैंक कर्मी व बीडीओ एक दूसरे पर खाता खोलने को लेकर आरोप लगाये। इसके बाद एसडीओ डा. कुमार ने बैठक में स्पष्ट किया कि इंदिरा आवास के लाभुकों को खाता खोलने में अगर कठिनाई होती है तो दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी। उन्होंने बैंक कर्मियों व बीडीओ को आपस में समन्वय स्थापित कर लाभुकों के हित में सोचने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ खाता खुलवाने के लिए पहचानकर्ता के रूप में एक पंचायत सेवक या पर्यवेक्षक को अधिकृत करें ताकि लाभुकों का खाता समय-सीमा के भीतर खुल पाये। एसडीओ डा. कुमार ने कहा कि पहचान पत्र में अशुद्धि के कारण बीपीएल राशन कार्ड तथा बीडीओ, सीओ स्तर से निर्गत निवासी प्रमाण पत्र के आधार पर बैंक खाता खोलकर भुगतान करें। उन्होंने सभी बीडीओ को अपना व सीओ का प्रमाणित हस्ताक्षर बैंक को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एसबीआई एलबीओ अशफाक आलम तथा अररिया छोड़ सभी पांच बीडीओ तथा सेन्ट्रल बैंक, यूनियन, यूबीजीबी के बैंक अधिकारी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment