रानीगंज/बथनाहा/कुसियारगांव : 65 वीं वर्षगांठ 15 अगस्त को जिले में हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गयी। ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
रानीगंज जाप्र के अनुसार प्रखंड परिसर में प्रखंड उपप्रमुख उमेश मिश्रा, साक्षरता कार्यालय बीडीओ ललन ऋषिदेव, रेफरल अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अवधेश कुमार, एसबीआई प्रबंधक सनातन विश्नोई, थाना परिसर में आरक्षी निरीक्षक ललन पांडेय व थानाध्यक्ष अरूण सिंह, कलावती डिग्री कालेज में सचिव कैप्टन एसएन सिंह, वाईएनपी डिग्री कालेज प्रधानाचार्य डा. अशोक कुमार, लाल जी उच्च विद्यालय एवं कलावती कन्या विद्यालय सहित सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुख ने झंडा फहराया। भाजपा कार्यालय में विधायक परमानंद ऋषिदेव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं, दो दर्जन से अधिक महादलित बस्तियों में भी बस्ती के ही बुजुर्ग द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।
बथनाहा निसं के अनुसार एसएसबी 24 वीं बटालियन मुख्यालय परिसर में सेनानायक एकेसी सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सिंचाई प्रमंडल कार्यालय में कार्यपालक अभियंता राज वल्लभ, थाना में रामदिनेश मंडल व डाकघर में यतीन्द्र नाथ झा ने झंडा फहराया।
आक्सफोर्ड स्कूल में संपन्न खेल प्रतियोगिता के बाद विजयी प्रतिभागियों के बीच सेनानायक एकेसी सिंह द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। वहीं बथनाहा पंचायत के
कुसियारगांव संसू के अनुसार सदर अस्पताल में डीएस सह प्रभारी सिविल सर्जन डा. हुस्नआरा बहाज ने झंडा फहराया।
कुर्साकाटा निप्र के अनुसार कुआड़ी उच्च विद्यालय में मो. हक, कुआड़ी ओपी में अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, एसएसबी 24 वीं एवं 28 वीं बटालियन बीओपी कैंप में कैंप कमांडर, शिक्षण संस्थान व पैक्स, बैंक, नेहरू युवा क्लब में झंडोत्तोलन किया गया।
0 comments:
Post a Comment