Wednesday, August 17, 2011

सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने किया प्रभावित


अररिया : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी 28वीं बटालियन के सेनानायक के. रंजीत मौजूद थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। इसके उपरांत विजय पर्व एकांकी, लोक नृत्य की प्रस्तुति हुयी। डीपीएस की छात्रा सांभवी रिया के द्वारा कत्थक नृत्य पेश किया गया। जबकि स्कूली बच्चों ने मार्शल आर्ट, देश भक्ति गीत, कव्वाली से उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्रों में मुख्य रूप से अनामिका, सूफिया, हेरम, अक्षिता, चेतन आकर्ष, इशिका, मीरा भौम्बे, अदनान, मुख्य रूप से शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपीएस निदेशक डा. रजी हैदर उजाला ने किया। जबकि मंच संचालन की भूमिका प्राचार्य नारायण कुमार कर्ण ने निभायी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अररिया बीईओ डा. बैजू झा, ग‌र्ल्स उवि की प्र. अ. अनवरी खातुन, डा. नवल किशोर दास, रजी अहमद, श्याम कुमार झा, प्रणव कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment