अररिया : गाधीवादी विचार धारा के प्रखर कार्यकर्ता अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के समर्थन में अररिया एवं फारबिसगंज के अधिवक्ता शनिवार को न्यायिक कार्य से अलग रहे। वहीं युवा वकीलों ने गांधी टोपी पहन कर अपने हाथों में नारों की तख्तियां लेकर इस आंदोलन के समर्थन में एकज़टता दिखाया।
अररिया के जिला बार एसोसिएशन तथा जिला अधिवक्ता संघ द्वय के वकीलों ने आज कोर्ट कार्य का बहिष्कार किया। हर वकीलों के टेबुल पर अन्ना हजारे के समर्थन की तख्तियां लगी थी। उधर वकीलों के कोर्ट कार्य से अलग रहने के कारण सभी कोर्ट कक्ष में विरानगी छायी रही।
संघ द्वय के अध्यक्ष मो. तैय्यब, मो. जैनुद्दीन, सचिव महेश्वर शर्मा व अमर कुमार, समेत विनय ठाकुर, संजीव सिन्हा, विनोद सिंहा, ज्ञानेश्वर यादव, अशोक कुमार, श्यामलाल यादव, अमर कुमार मुन्ना, संतोष कुमार सुमन, प्रभा कुमारी, वीणा झा आदि ने सक्रियता दिखायी। वहीं वकीलों के इस आह्वान पर दूर-दराज से कोर्ट पहुंचे न्यायार्थियों ने भी अपनी भागीदारी दी।
0 comments:
Post a Comment