Tuesday, August 16, 2011

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


फारबिसगंज/जोगबनी/नरपतगंज/रेणुग्राम/भरगामा : स्वतंत्रता दिवस के 65 वीं वर्षगांठ पर कृषि बाजार समिति प्रांगण में फारबिसगंज एसडीओ जीडी सिंह ने झंडोत्तोलन किया। समारोह में स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट, एसएसबी जवान सहित पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग शामिल हुए। अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास पूर्वक झंडा फहराया गया। एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गो खासकर पिछड़ों के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है। जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी रामानंद सिंह, भृगुनाथ शर्मा एवं पंडित राधाकृष्ण दूबे को शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया। परेड में भाग लिये छात्र छात्राओं, एसएसबी जवानों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके अलावा डीएसपी कार्यालय में एसडीपीओ विकास कुमार, अनुमंडलीय अधिवक्ता कार्यालय में एडवोकेट एसोसिएशन सचिव सुमन मिश्रा, वाणिज्य कर कार्यालय में वाणिज्य कर उपायुक्त अनिल कुमार दास, रेफरल अस्पताल में डा. जेएन प्रसाद, नप कार्यालय मुख्य पार्षद वीणा देवी, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख अशोक विश्वास, जेपी सभा भवन में पूर्व सांसद सुकदेव पासवान, फारबिसगंज थाना में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर ने झंडा फहराया। महिला कालेज में प्राचार्य शंभू नाथ सिंह, जदयू नगर कार्यालय नौशाद आलम, रेणु पुस्तकालय पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, रानी सरस्वती विद्या मंदिर में सीताराम जायसवाल, माया पब्लिक स्कूल में निदेशक जगन्नाथ झा, स्टेशन चौक राजेश गांधी, सुभाष चौक पर दिलीप पासवान ने झंडा फहाया। समारोह में विधायक पदम पराग राय वेणु, मनोज कुमार, मो. साबिर, उप मुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल, डीसीएलआर मुकेश कुमार सिन्हा, बीडीओ किशोर कुमार, सीओ शिवशंकर सिंह अरविंद यादव, अनिल सिन्हा, अमर कांत कामत सहित कई लोग मौजूद थे।
जोगबनी निप्र के अनुसार यंग मेंस क्लब में विधायक देवयंती यादव, नगर पंचायत और गांधी चौक नगर पंचायत अध्यक्ष तरन्नुम नाज, जदयू कार्यालय जदयू नगर अध्यक्ष रामऔतार शर्मा, इंमीग्रेसन चेक पोस्ट व जोगबनी थाना में थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार व राजद कार्यालय में नगर अध्यक्ष रामउदगार यादव ने झंडोत्तोलन किया।
नरपतगंज निसं के अनुसार नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख सुलोचना देवी, थाना में थानाध्यक्ष आईडी पासवान, स्वास्थ्य केंद्र डा. योगेन्द्र सिंह, बाल विकास परियोजना केंद्र सीडीपीओ गीता कुमारी, आदर्श मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक मो. लतीफउद्दीन, बीआरसी में प्र.शि.पदा. आमीचंद रम, उ.म.वि. मधुरा में प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी, मधुरा उत्तर में मुखिया धर्मशीला देवी, मधुरा दक्षिण में मुखिया मिक्की देवी, नाथपुर में जयनारायण राय, गोखलापुर में मुखिया जियावुल रहमान, बैंक आफ बड़ौदा में शाखा प्रबंधक आलोक झा ने झंडोत्तोलन किया। वहीं मनरेगा कार्यालय में तिरंगा नहीं फहराया गया जो चर्चा का विषय बना रहा।
रेणुग्राम जाप्र के अनुसार सिमराहा थाना में थानाध्यक्ष नवीन कुमार, पंचायत भवन कार्यालय घोड़ाघाट मुखिया ललिता देवी, पुरवारी झिरूवा ग्राम कचहरी कार्यालय सरपंच सुबेदा खातून, प्रा. विद्यालय गोलाबाड़ी राजीव रंजन, आरटी मोहन मुखिया सुरेश पासवान, ग्राम कचहरी कार्यालय पुरवारी झिरूवा में सरपंच जुबैदा ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर पुरवारी झिरूवा में मुफ्ती आलम के दरवाजे पर शहीदों के नाम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भरगामा जासं के अनुसार सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों तथा सार्वजनिक स्थलों पर झंडोत्तोलन किया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु, थाना में अनमोल कुमार, बाल विकास कार्यालय राजकुमारी सिंह, प्राथमिक स्वा. केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुखी राउत, पैक्स कार्यालय राजेश सिह, भाजपा कार्यालय प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह, जदयू कार्यालय प्रखंड अध्यक्ष नवीन प्रसाद श्रीवास्तव आदि ने झंडोत्तोलन किया।

0 comments:

Post a Comment