अररिया : मजबूत जन लोकपाल बिल की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अन्ना हजारे के समर्थन में अररिया मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव संजय राय भी 16 अगस्त से आमरण अनशन पर हैं। संजय राय के अनशन की पुष्टि काराधीक्षक रंजन चौहान ने भी की है। संजय राय ने काराधीक्षक के माध्यम से डीएम को एक आवेदन भी दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं अन्ना हजारे के मजबूत लोकपाल विधेयक की मांग के समर्थन में हूं। उन्होंने कहा है कि आम लोगों को भी अन्ना के साथ आना चाहिए। संजय राय फारबिसगंज के प्रसिद्ध उद्योगपति अरुण गोलछा के हत्याकांड में जेल में बंद हैं। अनशन के संबंध में कराधीक्षक श्री चौहान ने कहा है कि 38 वर्षीय संजय राय दो दिनों से अनशन पर हैं, पर वे गुरुवार को अनशन तोड़ेंगे।
Wednesday, August 17, 2011
अन्ना के समर्थन में जेल में बंद जदयू नेता भी शुरू किया अनशन
अररिया : मजबूत जन लोकपाल बिल की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अन्ना हजारे के समर्थन में अररिया मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव संजय राय भी 16 अगस्त से आमरण अनशन पर हैं। संजय राय के अनशन की पुष्टि काराधीक्षक रंजन चौहान ने भी की है। संजय राय ने काराधीक्षक के माध्यम से डीएम को एक आवेदन भी दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं अन्ना हजारे के मजबूत लोकपाल विधेयक की मांग के समर्थन में हूं। उन्होंने कहा है कि आम लोगों को भी अन्ना के साथ आना चाहिए। संजय राय फारबिसगंज के प्रसिद्ध उद्योगपति अरुण गोलछा के हत्याकांड में जेल में बंद हैं। अनशन के संबंध में कराधीक्षक श्री चौहान ने कहा है कि 38 वर्षीय संजय राय दो दिनों से अनशन पर हैं, पर वे गुरुवार को अनशन तोड़ेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment