फारबिसगंज (अररिया) : हरिपुर पंचायत में ग्रामीणों ने एक ट्रैक्टर पर लदे दर्जनों बोरा अनाज को कालाबाजारी में बेचे जाने के लिए ले जाने की आशंका पर गुरुवार को पकड़ लिया और जमकर हंगामा किया। बाद में अनाज के मालिक सतीश चन्द्र दास ने सरकारी अनाज होने से इंकार करते हुए उसे अपने साथ लेते गये। जानकारी के अनुसार बोरा में गेहूं तथा मक्का भरा हुआ था। अनाज पकड़ने वाले समिति सदस्य ताराचंद पासवान, ग्रामीण रमेश मंडल, विद्यानंद दास, नरेश मेहता, चन्द्रदेव दास ने बताया कि पंचायत के डीलरों द्वारा गरीबों के सरकारी अनाज को बेचकर कालाबाजारी की जा रही है। जिसकी आशंका में अनाज पकड़ा गया था।
0 comments:
Post a Comment