Tuesday, August 16, 2011

ग्रामीणों को मुंह चिढ़ा रहे सोलर लाइट


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पंचायत योजना के तहत लगाये गये सोलर लाइट लोगों को मुंह चिढ़ाने लगे हैं। 12वीं तथा 13वीं वित्त आयोग की राशि से पंचायत के अधिकांश पंचायतों में सोलर लाइट लगाये गये। परंतु विडंबना है कि एक वर्ष बाद ही अधिकांश सोलर खराब हो गये अथवा गायब हो गये हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बिचौलियों की मिलीभगत के कारण घटिया कंपनी की बैट्री व सोलर लगाया गया जिस कारण चंद दिनों में ही बैट्री खराब हो गयी और लाइट मात्र शोभा की वस्तु बन कर रह गयी। गुणवंती, बौसी, मझुआ पश्चिम, फरकिया सहित कई अन्य पंचायतों में खराब पड़े सोलर लाईट देखे जा सकते हैं। इस संबंध में
प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन ऋषिदेव ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment