अररिया : डेहटी पैक्स घोटाला के मामले में अररिया के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी परवेजउल्लाह के विरूद्ध नगर थाना में एक और प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। यह प्राथमिकी वर्तमान प्रखड विकास पदाधिकारी नागेन्द्र पासवान ने जिला पदाधिकारी के पत्रांक 1185 दिनांक 2 अगस्त के आलोक में दर्ज करवायी है।
ज्ञात हो कि बिहार सरकार के गृह विभाग के पत्रांक 6211 के आलोक में विशेष कार्य पदाधिकारी सह सरकार के उपसचिव अजय कुमार ने
अपने विभागीय पत्रांक 7752 से जिला पदाधिकारी को जिले के छह प्रखंड विकास पदाधिकारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने आदेश दिया था।
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सभी छह बीडीओ ने सुनियोजित साजिश के तहत इंदिरा आवास की राशि आपस में बंदर बांट करने की नियत से डेहटी पैक्स में राशि जमा करायी।
वहीं, सूत्रों की मानें तो शेष पांच बीडीओ के खिलाफ भी संबद्ध थानों में प्राथमिकी दर्ज करवाने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
0 comments:
Post a Comment