Monday, March 21, 2011

पुलिस व शिक्षा एकादश की टीम पहुंची फाइनल में


अररिया : बिहार दिवस के उपलक्ष में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच शनिवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेले गये। पहला मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस एकादश की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में सात विकेट खोकर 158 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें संदीप ने सर्वाधिक 50 रन व दीपक ने 39 रनों का योगदान दिया। वहीं, स्वास्थ्य एकादश की ओर से अनिल शर्मा ने 11 रन देकर दो विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी स्वास्थ्य एकादश की टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर मात्र 138 रन ही बना पायी। पुलिस एकादश के संदीप को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मनरेगा एकादश की टीम ने सात विकेट खोकर 120 रन बनाया। इसके जवाब में उतरी शिक्षा एकादश की टीम के खिलाडि़यों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया। शिक्षा एकादश की टीम की ओर से त्रिलोचन त्रिलोक 42 गेंदों पर ताबड़तोड़ 62 रन बनाकर नाबाद रहे। पुलिस व शिक्षा एकादश के बीच 24 मार्च को फाइनल खेला जायेगा। पहले मैच में तनवीर आलम व शाकिर हुसैन ने तथा दूसरे मैच में चांद आजमी व ओमप्रकाश ने अम्पायर की भूमिका निभायी। जबकि कमेंट्री अजय श्रीवास्तव ने की। स्कोरर शहंशाह थे। इससे पहले मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडीजे जे.एन.सिंह ने किया। इस अवसर पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी बीके सिंह, एसडीपीओ मो. कासिम, आबिद अंसारी, मासूम रेजा, विवेकानंद यादव आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment