Sunday, August 14, 2011

गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण

पलासी (अररिया) : प्रखंड के विभिन्न सीआरसी में बुधवार को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से समझें-सीखे कार्यक्रम के तहत पाथ योजना, पाथ टीका, ससमय विद्यालय आने-जाने, सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। शिविर का आयोजन मध्य विद्यालय कलियागंज, संकुल मध्य विद्यालय महलद्वार, मध्य विद्यालय बरहकुंभा, आदर्श मध्य विद्यालय पलासी आदि संकुलों में किया गया। मौके पर समन्वयक सियाराम यादव, समन्वयक मो. फुर्शीद आलम, समन्वयक कुमार रंजित, समन्वयक श्यामा प्रसाद रजक, शिक्षक मो. एनुल हक, उग्रनारायण यादव संबंधित संकुल में मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment