Sunday, October 31, 2010

शिविर के माध्यम से 38 महिलाओं का सफल बंध्याकरण

अररिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार को शिविर के माध्यम से विभिन्न पंचायतों के 38 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया।
फारसिबगंज के सर्जन विजय कुमार, डा. अर्चना कुमारी व असिस्टेंट एएनएम पूनम कुमारी द्वारा सफलता पूर्वक बंध्याकरण किया गया। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेन्द्र कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेरणा रानी वर्मा ने बताया कि बंध्याकरण के पूर्व प्रत्येक महिलाओं का एचपी, रूटीन एवं प्रीगनेंसी टेस्ट कराया जाता है। इधर बंध्याकरण करानी वाली महिलाओं के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में सरकारी जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। परंतु उन्हें सौ रूपये जांच के लिए देने पड़ते हैं। ज्ञात हो कि बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को सरकारी सहायता के रूप में छह सौ रूपये एवं उत्प्रेरक को डेढ़ सौ रूपये सहायता राशि का भुगतान किया जाता है।

0 comments:

Post a Comment