Thursday, November 4, 2010

कटिहार कारा से कैदियों की वापसी की मांग

अररिया। गत अप्रैल माह में दीवार गिरने से मंडल कारा अररिया से कटिहार कारा में स्थनांतरित किये गये कैदियों की अब तक वापसी नहीं होने का मामला अब तुल पकड़ने लगा है। इंडियन मुस्लिम लीग अररिया ने जिला पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपकर कैदियों को मंडल कारा में वापसी की मांग की है। जिला पदाधिकारी को सौंपे गये मांग पत्र में संस्था के अध्यक्ष असलम वेग ने कहा है कि कटिहार कारा में कैदियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। साथ ही कैदियों से मुलाकात करने में उनके परिजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते कहा है कि तूफान में गिरे दीवार की मरम्मत के बाद कैदियों की वापसी होना था। इसके लिए अधिकारी एवं अभिकत्र्ता को जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन सात माह बाद भी कैदी वापस नहीं हो पाये। ऐसी परिस्थिति में कारा कैदियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

0 comments:

Post a Comment