Thursday, November 4, 2010

विद्यालय विकास मद के राशि गबन की शिकायत

अररिया। भरगामा प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नंबर एक के दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बुधाय सरदार टोला कुसमौल के विकास मद की राशि के गबन करने का आरोप हेडमास्टर पूनम कुमारी व पूर्व प्रधानाध्यापक मो. कामिल पर लगाया है। स्कूल पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने डीएम को प्रेषित शिकायत पत्र में लिखा है कि गत मार्च माह से प्रशासन को अवगत कराया गया, परन्तु शिक्षा विभाग के अधिकारी आज तक जांच करने नहीं पहुंचे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि महादलित समुदाय की आबादी क्षेत्र में अधिक है। शिकायती पत्र में यह भी कहा है कि स्कूल के चारदीवारी निर्माण मद एवं एमडीएम योजना की राशि भी उठाव कर ली गयी है। इधर इस संबंध में भरगामा बीईओ राधे सिंह ने कहा कि चारदीवारी निर्माण मद की राशि गयी या नहीं मुझे पता नहीं है। उन्होंने एमडीएम योजना के विषय पर बताया कि प्रखंड साधन सेवी मनोज कुमार से बार-बार उस स्कूल के बारे में रिपोर्ट मांगी जाती है। पर वे नहीं दिख रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment