Wednesday, November 3, 2010

पोस्टमास्टर के विरुद्ध मजदूरों ने किया प्रदर्शन

अररिया। खैरा-गढिया पंचायत के मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान नहीं होने पर तीन दर्जन से अधिक मजदूरों ने बरदाहा डाकघर नरपतगंज में खगड़ा चंदा पोस्ट मास्टर विजय कुमार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एक लिखित आवेदन प्रधान डाकपाल नरपतगंज को दिया गया है। नरेगा मजदूर सुशील पासवान, किशोर पासवान, नरेश पासवान, हीरा लाल पासवान, परमानंद ऋषिदेव, जीवछ बहरदार आदि का कहना है कि पोस्ट मास्टर हमेशा शराब के नशे में डूबे रहते हैं। मजदूरी मांगने पर जब मन तब भुगतान करने की बात कहते हैं। मजदूरों ने पोस्ट मास्टर पर कार्रवाई करते हुए मजदूरी भुगतान की मांग प्रधान डाकपाल से की है।
इस घटना की पुष्टि पंचायत के मुखिया अमीनउद्दीन एवं पंचायत रोजगार सेवक ब्रजेश कुमार ने भी की है। इधर, मुखिया का कहना है कि मजदूरों का पैसा खाता में जमा है। लेकिन पोस्टमास्टर बेवजह मजदूरों को परेशान कर रहे हैं। इस संबंध में जब पोस्टमास्टर से पूछा तो उन्होंने सारे आरोप को बेबुनियाद बताया है।

0 comments:

Post a Comment