Wednesday, November 3, 2010

डीलर के खिलाफ टायर जला कर किया प्रदर्शन

अररिया। रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत स्थित वार्ड संख्या 2 के मुसहरी मंठ टोला निवासी डीलर की मनमानी के कारण विगत तीन माह से राशन व किरासन तेल से वंचित हैं। बुधवार को मील चौक के समीप टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में दर्जनों लोगों ने एक लिखित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रमा राम को देकर न्याय की गुहार लगायी है। बीडीओ श्री राम ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वार्ड वासी गुलाब दास, परमानंद ऋषिदेव, बुचाय ऋषिदेव, मसोमात दयावती, उपेन्द्र ऋषिदेव, रमेश ऋषिदेव आदि का आरोप था कि जविप्र दुकानदार मोहरलाल पासवान पिछले तीन माह से चावल गेहूं व किरासन तेल नहीं दे रहे हैं। मांगने पर बहाना बाजी करते हैं। जबकि सभी लोगों राशन व किरासन कूपन पहले ले लिया है। राशन कार्ड पर छाप ले लेता है। लोगों का कहना है कि तीन माह पूर्व वह एक माह का राशन में केवल 10 किलो गेहूं और नौ किलो चावल दिया तथा निर्धारित मूल्य से अधिक रूपया लिया जाता है। किरासन तेल भी सरकारी नाप से कम दिया जाता है। लाभुकों ने प्रांड विकास पदाधिकारी से लिखित शिकायत कर विधिवत कार्रवाई की मांग की है। इधर, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रमा राम ने बताया कि अगर उक्त डीलर पर मामला सही पाया जायेगा तो कार्रवाई की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment