Thursday, November 4, 2010

जुआडि़यों की कट रही चांदी, पुलिस छापामारी बेअसर

अररिया। नरपतगंज पुलिस की लगातार छापामारी के बाद भी जुआड़ियों की चांदी कट रही है। दीपावली के अवसर पर नरपतगंज सहित आसपास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जुआड़ियों अपना अड्डा जमाने लगे हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस की हर कोशिश बेअसर साबित हो रही है। जितनी छापामारी पुलिस करती है उससे ज्यादा संरक्षण देने वाले हैं। जुए के अड्डों से ऐसे लोगों को भरपूर कमाई हो रही है।
सूत्रों की मानें तो इन जुआड़ियों को संरक्षण देने वाले दबंग लोगों को एक अड्डा चलाने पर एक रात में पांच हजार से दस हजार रूपया प्राप्त होता है। संरक्षण देने वालों को जुआड़ियों के लिए रात भर पीना खाना मुहैया कराने के नाम पर भी एक मोटी कमाई हो जाती है। नेपाल सीमा से लगे रहने के कारण नेपाल के भी कई जुआड़ी नरपतगंज में लाखो का खेल खेलते है।
बताते हैं कि कई ऐसे संरक्षण देने वाले दबंग हैं जो अपने निजी घरों में अड्डा चलाने से नहीं हिचकते।
इस संबंध में नरपतगंज थानाध्यक्ष टीपी सिंह ने बताया कि पुलिस की इस पर पूरी नजर है। उनके मुताबिक बिचौलियों और जुआड़ियों के संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है जिससे इन जुआड़ियों और बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इस छापामारी का कोई असर होता नजर नहीं आ रहा।

0 comments:

Post a Comment