Wednesday, November 3, 2010

21 राश मवेशी कस्टम के हवाले, चार हिरासत में

अररिया। मंगलवार की संध्या बथनाहा-जोगबनी मार्ग पर तस्करी के उद्देश्य से ले जायी जा रही 21 रास मवेशी को एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ कर कस्टम के हवाले कर दिया है। पकड़े गये मवेशी के साथ चार व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार जोगबनी ओर से आ रही मवेशी की सूचना एसएसबी 24वीं बटालियन के ई कंपनी को मिली। सूचना मिलते ही कंपनी के प्रभारी केएचएनसीटी अपने बलों के साथ मंगलवार की संध्या जोगबनी बथनाहा मार्ग पर पहुंच कर 21 रास मवेशी को अपने कब्जे में लिया तथा मवेशी लेकर चल रहे चार व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया। पकड़े गये मवेशी में 13 भैंस, चार भैंस का बछड़ा भी है। बाजार में इनका आकलन मूल्य 86 हजार रूपये आंकी जा रही है। ई कंपनी के प्रभारी ने सभी मवेशी को फारसिबगंज कस्टम के हवाले कर दिया है।

0 comments:

Post a Comment