रानीगंज(अररिया) : प्रखंड परिसर में सुशासन विकास शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न योजनाओं का लाभ सामूहिक रूप से लाभार्थियों को दिया गया। अंचल कार्यालय से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार शिविर लगातार तीन दिनों तक चलेगा। शिविर में लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत भूमि नामांतरण के लिए प्राप्त 2634 आवेदन के विरुद्ध 2263 लोगों को शुद्धि-पत्र निर्गत किया गया। अंचलाधिकारी राम विलास झा ने बताया कि आवेदन प्रक्रियाधीन है। भूमि अधिकार प्रमाण-पत्र (एलपीसी) के लिए प्राप्त 1676 आवेदनों में से 1673 को प्रमाण पत्र निर्गत किया गया जबकि 03 प्रक्रियाधीन है। उसी प्रकार निवास प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त 2836 आवेदनों में से 2824 निर्गत किए गये। आय प्रमाण पत्र के लिए 900 में से 893 निर्गत किए गए जबकि जाति के लिए 1026 में से 1019 को प्रमाण पत्र निर्गत किए गए हैं।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन ऋषिदेव से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य मंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 592 लाभुकों को योजना का लाभ शिविर में देने का लक्ष्य है। वहीं महादलित पोशाक योजना के तहत 3598 लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। पूरे प्रखंड में प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृति योजना के तहत 17 लाख 06 हजार 860 रुपये की राशि वितरित की जायेगी। बीडीओ श्री ऋषिदेव ने बताया कि आवंटित राशि को देखते हुए छात्रवृति का लाभ उन्हीं छात्रों को दिया गया है जिनकी उपस्थिति विद्यालय में 70 प्रतिशत से अधिक है।
0 comments:
Post a Comment