फारबिसगंज (अररिया) : बिजली की समस्याओं के बीच फिर एक बार प्रभावित विद्युत आपूर्ति के कारण शहर में ज्यादातर समय विद्युत आपूर्ति बंद रहती है जहां एक माह पूर्व तक सामान्य रूप से बेहतर बिजली जिले वासियों को मिल रहा था। वहीं पिछले कुछ दिनों से जिले को मात्र 12 से 13 घंटे ही बिजली मिल पा रही हैं कारण ज्यादातर समय जिला के नगरीय सहित ग्रामीण इलाकों को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि सेंट्रल तथा राज्य विद्युत उत्पादन केन्द्रों पर कम बिजली उत्पादन के कारण विद्युत आपूर्ति में कटौती सीएलडी से किया गया। फारबिसगंज ग्रिड से मात्र 12 से 13 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। इधर आपूर्ति कम होने से उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत आपूर्ति का प्रभाव उद्योग व्यवसाय पर भी प्रतिकुल प्रभाव डाल रही है। विद्युत आपूर्ति की स्थिति कब तक सुधर पायेगी यह अधिकारी भी नही बता पा रहे है। इधर फारबिसगंज सब विद्युत स्टेशन के विद्युत एसडीओ रतिकांत ने विद्युत स्टेशन के विद्युत आपूर्ति कम मिलने की बात बतायी। उन्होंने कहा कि इस बाबत वरीय अधिकारियों को आपूर्ति की जानकारी दी जाती है। कहा की ग्रिड से जितना उन्हें विद्युत मिलता है, उसे उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाता है। आपूर्ति के सुधार के सवाल पर उन्होंने अनिश्चितता जाहिर की।
0 comments:
Post a Comment